कर्मियों के स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर किया प्रबंधन के घेराव

तिसरा : बस्ताकोला क्षेत्र दोबारी कोलियरी में कर्मियों के स्थानांतरण की नोटिस दिये बगैर 134 कर्मियों का स्थानांतरण सूची जारी किये जाने पर स्थानीय कर्मियों में सोमवार को आक्रोश भड़क गया.

कर्मियों ने सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कोलियरी के प्रबंधक ऑपरेशन जे. के. जयसवाल व कार्मिक पदाधिकारी राणा एसके सिंह को दो घंटे तक कोलियरी के जीरो सीम खदान पर घेराव किया.

घेराव के दौरान कर्मियों व नेताओं ने कहा कि प्रबंधन तानाशाही कर रहा है.

कर्मियों का बोनस, एसएलयू, एसएलपी, एलटीसी सहित कई तरह का बकाया पड़ा है. प्रबंधन को उनके राशि को भुगतान करना चाहिए.

पर वे ऐसा नहीं कर कर्मियों को एका एक स्थानांतरण करने की सूची जारी कर दी.

नेताओं ने कहा कि बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक पीके दुबे व मुख्य प्रबंधक कार्मिक साथ संयुक्त मोर्चा की हुई वार्ता में तय हुआ था कि कर्मियों का सभी बकाया राशि भुगतान होने के बाद ही उनका स्थानांतरण किया जायेगा.

नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रबंधन पहले सभी बकाया राशि का भुगतान करे इसके बाद ही स्थानांतरण सूची जारी करे.

इसके अलावा महिला कर्मियों का स्थानांतरण पर हर हाल में रोक लगाया जाय.

अन्यथा संयुक्त मोर्चा कोलियरी में लगातार आंदोलन करने पर बाध्य होगी.

संयुक्त मोर्चा के आक्रोश को देखते हुए प्रबंधक श्री जयसवाल ने क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक कार्मिक एके दुबे से दूरभाष पर बात किया.

उन्होंने आश्वासन दिया की सभी कर्मियों का हाजिरी चालू कर दी जायेगी. मंगलवार को सभी स्थानांतरण किये गये कर्मी अपनी तीन तस्वीर कार्यालय में जमा करेंगे.

इसके बाद कर्मी विभिन्न कोलियरियों में जाकर योगदान करेंगे. जो लोग स्वैच्छा से बस्ताकोला कोलियरी में स्थानांतरण कराना चाहते है वे कार्यालय में आवेदन जमा करेंगे.

मौके पर विजय कुमार, प्रभाष पाल, संजय निषाद, राधेश्याम रवानी, धीरेंद्र पासवान, विनोद बेलदार, भगवान नोनियां, महेश कुमार, हीरालाल, अनिरुद्ध कुमार सिंह, मुन्ना बेलदार, शक्ति कुमार निराला, दिलीप बेलदार आदि थे.

Web Title : GHERAO OF OFFICIAL AGAINST OF TRANSFER