चौकीदार दफादार समिति की बैठक 12 मार्च को

झरिया : झारखंड ग्रामीण पुलिस समिति के जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को झरिया में बैठक हुई.

निर्णय लिया गया कि 12 मार्च को अग्रवाल धर्मशाला झरिया में जिला समिति की बैठक आयोजित की जायेगी.

जिसमें मुख्य अतिथि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह झारखंड ग्रामीण पुलिस के अध्यक्ष बीके सिंह उपस्थित रहेंगे.

उक्त बैठक में सेवानिवृत चौकीदार के रिक्त पदों पर उनके पुत्र को और मृतक चौकीदार के अश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने, एसीपी का लाभा विपत्र बना कर भुगतान करने हेतू, अंचल कार्यालय को सौंचने, चौकीदारों की लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा होगी.

चौकीदारों को प्रत्येक माह 10 तरीख तक वेतन भुगतान करने तथा 31 मार्च के पूर्व सभी वकाया वेतन का एरियर भुगातन करने का मामला तय किया जायेगा.

मौके पर जिला महामंत्री देवनंद राम, जैनुल अंसारी, रामप्रवेश पासवान, गंगा गोप, सीताराम साव, जया देवी, नितू देवी, भगवान दास, लेबू रवानी, प्रभु साव, परमेश्वर पासवान, मेघनाथ दुसाद, संजय पासवान, रामप्रवेश पासवान, रामबालक पासवान आदि थे.

Web Title : WATCHMAN UNION MEETING WILL BE ON 12 MARCH

Post Tags:

Meeting Jharia