झारखंड सरकार पारा शिक्षकों का कर रही है शोषण

बरवाअड्डा : झारखंड राज्य सहयोगी/पारा शिक्षा संघ की एक बैठक शनिवार को बरवाअड्डा में संघ के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुयी.

बैठक में कहा गया कि एक जुलाई से बिहार में पारा शिक्षकों को नियोजित कर वेतनमान दिया जा रहा है. लेकिन झारखंड में पारा शिक्षकों को उपेक्षा किया जा रहा है. सरकार पारा शिक्षकों को शोषित किया जा रहा है.

प्रखंड सचिव सुभाष चटर्जी ने कहा कि दिसम्बर 2014 तक 18 हजार पारा शिक्षकों का स्वीकृत पत्र था जिसमें मात्र 9 हजार पारा शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की गयी है.

सरकार के दौहरी नीति के विरोध में 9 अगस्त को रांची में पारा शिक्षकों का तीनों संगठन का संयुक्त बैठक होगा और 22 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा.

बैठक में मंजुर आलम, नंदलाल रविदास, निमाई गौराई, साधन मंडल समेत दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे. 

Web Title : JHARKHAND GOVERNMENT IS EXPLOITATING PAR TEACHERS AS PER ASSOCIATION