स्मृति वृक्ष लगाकर महिलाओं ने दिया तर्पण

धनबाद : ग्रीन लाइफ के तत्वाधान में पितृपक्ष पर मंगलवार को झरिया एकाडेमी स्कूल प्रांगण में महिलाओं ने अपने पूर्वजों की याद में एक एक आम व अमरुद का पौधा स्मृति वृक्ष के रुप में लगा कर अपने पितरों को तर्पण दिया.

साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. सभी पौधा 6 से 7 फीट का है. इसके लगते हैं कि पूरा स्कूल परिसर हरा भरा दिखाने लगा. महिला टीम की शीला चौखानी ने कहा कि पितरों के नाम लगाये गये पौधे ही हमारे पूर्वजों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ग्रीन लाइफ के संयोजक मनोज सिंह ने कहा कि स्मृति वृक्ष पूर्वजों के सजीव स्मारक के रूप में स्थापित होगा.

साथ यह पर्यावरण संरक्षण को भावना से जोड़ने में कारगार साबित होगा. प्रधानाध्यापिका रागिनी सिंह ने कहा कि ग्रीन लाइफ के प्रयास से स्कूल के बच्चों जागरुक हो रहे है.

मौके पर अकलाख अहमद, टिंकू चौखानी, गिरजा प्रसाद, किरण खरकिया, सुमन अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, अनीता देवी, शीला चौखानी, रीना अग्रवाल, निशा सपारिया, सुनीता अग्रवाल, सुमन भेजगढ़िया, कामिनी सिंह, रागिनी सिंह, सरफराज इकबाल,विरेन्द्र पांडेय, उमेश नाथ प्रसाद, स्नेहा, सपना, पूनम, विणा, उमेश, राणा, संतोष, प्रवीण आदि थे.

 

 

 

 

Web Title : MEMORIAL TREE PLANTING TO WOMEN LIBATION