महिलाओं ने थाना प्रभारी का किया पुतला दहन

धनबाद : डिगवाडीह निवासी बसपा नेता मदन मोहन राम को जोरापोखर पुलिस द्वार गिरफतार किये जाने के विरोध में उनकी पत्नी रुपाली देवी के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरापोखर थाना प्रभारी का डिगवाडीह बाजार में पुतला दहन किया.

इसके कारण आधा घंटे तक झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग जाम हो गया. बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरापोखर थाना पहुंच कर घेराव कर प्रदर्शन किया.

रुपाली देवी ने कहा कि जोरापोखर पुलिस डिगवाडीह दास क्लीनिक से 31 मई को भौरां गौरखूंटी निवासी भोला रवानी की पत्नी द्वारा जन्म दिये गये जुड़वा बच्चा में से एक बच्चा गायब हो गया था. पुलिस अभी तक बच्चों को बरामद नहीं कर पायी. उनके पति मदन मोहन राम ने नौं दिनों तक

थाना के सामने धरणा दिया था. इसके चलते पुलिस को उन पर गुस्सा था. 22 अगस्त को दास क्लीनिक के बगल में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस से श्रीराम का बहस हो गया.

इसके कारण उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया. पुलिस उन्हें झांसा देकर गिरफतार कर जेल भेज दिया.

Web Title : WOMEN BURN EFFIGY OF POLICE IN CHARGE