परीक्षा के विरोध छात्रों ने फूंका सचिव का पुतला

धनबाद.सोमवार को  होनेवाली झारखण्ड पॉलिटेक्निक और बंगाल पॉलिटेक्निक परीक्षा के विरोध में छात्रों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर सचिव ओम प्रकाश का पुतला दहन किया.साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षा एक साथ होने से छात्रों को काफी परेशानी होगी बहुत से छात्र दोनों परीक्षाओं में भाग नहीं ले पाएंगे.

छात्रों ने कहा कि परीक्षा की तिथि नहीं बदली गई तो आगामी 30 तारीख को होनेवाले परीक्षा का वे विरोध करेंगे और परीक्षा को नहीं होने दिया जाएगा.

Web Title : PROTEST STUDENTS BLOWN THE EFFIGY OF SECRETARY

Post Tags:

PUTLA DAHAN