सुलेखा सिंह को मिला तीरअंदाजी का सेट

धनबाद.सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुलेखा सिंह को उपायुक्त के हाथो तीरअंदाजी का सेट दिया गया.वही निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने अपने विधायक फण्ड से यह तीरअंदाजी सेट दिया.

इस सेट की कीमत साढ़े तीन लाख रूपए है.सुलेखा सिंह की माली हालत इतनी ठीक नहीं थी की वो अपने से यह सेट खरीद सके जब इसकी जानकारी अरूप चटर्जी को मिली तो उन्होंने सुलेखा को हर संभव मदत देने का वादा किया और आज सुलेखा को यह तीरंदाजी का यह सेट दिया गया.सुलेखा धनबाद के मदुदा की रहनी वाली है और तीरंदाजी में नेशनल लेवल पर उसने कई गोल्ड मैडल भी जीते है.वर्ष 2016 में सुलेखा ने चाइना में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग भी लिया था..

वही जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार,प्रशिक्षु आईएस माधवी मिश्रा, डीईओ माधुरी कुमारी,तीरअंदाजी संघ के सचिव जुबेर आलम उपस्थित थे.

Web Title : SULEKHA SINGH GOT ARROW SET