आईआईटी आईएसएम् के चार स्कॉलर को किया गया सम्मानित

धनबाद.सोमवार को आईआईटी आईएसएम् के चार स्कॉलर और उनके रिसर्च मेंटर को इंदर मोहन थापर फाउंडेशन अवार्ड मिला.

करमचंद थापर एंड ब्रदर्स लिमिटेड के सीएमडी वीके अरोड़ा ने संस्थान के गोल्डन जुबली हॉल में आयोजित कार्यक्रम में चारो रिसर्च स्कॉलर को सम्मानित किया. इस अवसर पर बैसाखी दास और रीमा चटर्जी को एप्लाइड जिओफिजिक्स के लिए, ए चौधरी और एस के माइती को एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजिनीरिंग के लिए, पीके गौतम और ए के वर्मा को माइनिंग और एस कुमार और ए मंडल को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग में रिसर्च के लिए सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर निदेशक डॉ डीसी पाणिग्रही, प्रो ए के मिश्रा, प्रो विष्णु प्रिये और सोमनाथ चट्टोपाध्याय के साथ सैकड़ों छात्र और छात्राएं उपस्थित थे.

Web Title : FOUR SCHOLARS OF IIT ISM AWARDED

Post Tags:

IIT ISM