वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रपति से जुड़े आईआईटी आईएसएम के छात्र

धनबाद : देश के विकास में भावी इंजीनियरों की भूमिका क्या होगी, इसको लेकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज विडियो कांफ्रेस के माध्यम से आइआइटी आइएसएम के छात्रों को संबोधित किया.

तीन घंटे के भाषण में राष्ट्रपति ने युवाओं के कंधे पर कई बड़ी जिम्मेवारियां भी सौंपी. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस संबोधन में केवल आइएसएम ही नहीं बल्कि देशभर के सभी आइआइटी शामिल हुए.

प्रो. विश्वजीत चक्रवर्ती ने बताया कि राष्ट्रपति का भाषण साढे़ 12 बजे से शुरू होकर तीन बजे तक चला. इस दौरान राष्ट्रपति विज्ञान के माध्यम से देश के विकास में आइआइटीयन के योगदान पर चर्चा की.

संस्थान के शिक्षको और स्टुडेंट्स को उन्होने तनाव मुक्त रहकर अपने कार्य संपन्न करने मानव संसाधन को और विकसित करने पर बल दिया. बहरहाल , राष्ट्रपति का यह अभिभाषण आइआइटी के लिए मील का पत्थर साबित होगा

Web Title : IIT ISM RELATED STUDENT PRESIDENT THROUGH VIDEO CONFERENCING