बिजली संकट के खिलाफ झामुमो ने आंदोलन की चेतावनी

धनबाद : धनबाद में बिजली संकट के खिलाफ झामुमो ने आंदोलन की चेतावनी दी. बिजली जीएम से मिलकर झामुमो नेताओ ने विरोध जताया.

कल राजगंज में मेन डेज़ कर्मी सुनील कुमार दत्ता एव टेलीपड़ा के मेन डेज़ कर्मी कृष्ण का करंट लगने से हुई मृत्यु को लेकर झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में बिजली जीएम सुभाष सिंह से मुलाकात की.

जीएम ने मृत कर्मी के आश्रित को मुआवजे पर विचार करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जिले में बिजली की स्थिति काफी खराब हो गई है, 24 में 8 से 10 घंटे ही बिजली लोगो को मिल पाती है.

इसपर जीएम ने कहा कि अभी कई जगहों पर रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है इसलिए थोड़ी समस्या आ रही है I जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा

Web Title : JMM WARNS OF AGITATION AGAINST POWER CRISIS