बिजली संकट के लिए चैंबर ने किया शंखनाद

धनबाद : बिजली संकट को लेकर झरिया चैंबर आफ कामर्स का आंदोलन जारी है. बुधवार को चैंबर के व्यवसायियों ने मेन रोड चार नंबर पंचदेव मंदिर प्रांगण में शंख व घंटे-घड़ियाल की ध्वनि की. ताकि विद्युत अधिकारी जागें और कार्यप्रणाली सुधारें ईश्वर से प्रार्थना की गई. ताकि बिजली संकट से लोगों को मुक्ति मिल सके.

चैंबर के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता व सचिव अमित साहू ने कहा कि चैंबर व व्यवसायियों को मजबूर होकर बिजली समस्या को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है. आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. मुख्तार अहमद, अशोक अग्रवाल, मणिशंकर केसरी, अरुण जायसवाल, पूर्व पार्षद अनूप साव, कृष्णा अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगढिया, सचिन, राजेश, बाबूलाल, प्रकाश, मनोहर, नरेंद्र, दिनेश, मधुसूदन थे.

Web Title : CHAMBER OF COMMERCE OPPOSED FOR ELECTRIC SUPPLY