जिलास्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन

धनबाद : झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा आज न्यू टाउन हॉल में एक दिवसीय जिलास्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए डीडीसी गणेश कुमार ने विभिन्न पंचायतों के मुखिया से शिक्षा में सुधार लाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मुखिया अपने पंचायत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार का सहयोग करें एवं उचित कदम उठाये.

मता-पिता को जागरुक कर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें. सामाजिक कुरितियों और बुराइयों का विरोध करने के लिए पंचायत में जागरुकता लाये.डीडीसी ने कहा कि ग्राम पंचायत विद्यालयों का एक रजिस्टर तैयार करेगी तथा उसका अनुरक्षण करेगी. ग्राम पंचायत सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित करेगी तथा बीच में ही शिक्षा को छोड़ देने की घटनाओं को रोकने का प्रयास करेगी.

इसके अलावा मध्याह्न भोजन बनाने और उसे वितरित करने के काम का पर्यवेक्षण भी करेगी. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई, डीएसई विनित कुमार सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया उपस्थित थे.

 

Web Title : DISTRICT LAVEL CONFERENCE OF VILLEGE CHIEFS