पारा टिचर कफन बांध जायेंगे रांची

धनबाद : छत्तीसगढ एवं बिहार के तर्ज पर झारखण्ड के पारा शिक्षकों के मानदेय में सरकार बढोतरी करें. इसी मांग के साथ 22 अगस्त को राज्य भर के पारा शिक्षक परीवार समेत मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो आन्दोलन करेंगी. इस बार ये शिक्षक सर पर कफन बांध कर आन्दोलन में भागेदारी देंगे. मसलन सरकार की ओर से लाठी चले या फिर गोली बम इन शिक्षकों ने यह ठाना है कि इस बार की लड़ाई आर पार की होगी. धनबाद जिला पारा शिक्षक संघ ने प्रेस वार्ता में इस बात की घोषणा कर दी है.

Web Title : PARA TEACHER WILL GO TO RANCHI