बीएमएस ने किया 2 सितम्बर को हड़ताल की घोषणा

धनबाद : वर्तमान केन्द्र सरकार के मजदुर विरोधी निति श्रम कानुन अधिनियम में संशोधन के खिलाफ एक ओर जहां सभी श्रमिक संगठनों ने 2 सितम्बर को देश भर में हड़ताल की घोषणा कर दी है. वहीँ भाजपा की विचार धारा की श्रमिक संगठन बीएमस ने भी रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देकर हड़ताल के समर्थन की घोषणा की.

बीएमएस के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद ने धरना के माध्यम से कहा कि श्रमिक विरोधी नितियों के खिलाफ जाने वाली सरकार का बीएमएस ने कभी समर्थन नही किया है. 2 सितम्बर की हड़ताल जायज है और बीएमएस इसका समर्थन करती है.

Web Title : BMS ANNOUNCED STRIKE DATE