बीएमएस ने किया मरीजो के बीच फल वितरण

धनबाद : मजदुर संगठन बीएमएस के संस्थापक मानव्वर दंतोपंथ ठेंगरे जी के पूण्य तिथि पर बीएमएस की ओर से केन्द्रीय अस्पताल में ईलाजरत मरीजो के बीच फल वितरण किया गया साथ ही विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ. बीएमएस के महासचिव केपी गुप्ता ने बताया कि ठेंगरे जी ने श्रमिको के हीत में 1955 में भारतीय मजदुर संघ की स्थापना की थी.

साथ ही उनका उद्धेश्य था कि संघ गैर राजनैतिक संगठन के रूप में कोल श्रमिको के अलावे किसानों के हीत के लिए काम करें. उनके विचार आज भी प्रसांगिक है. आज संघ देश स्तर पर श्रमिको की हितो की रक्षा के लिए संघर्ष के साथ उनके हक और अधिकार को दिलाने का काम कर रही है.

 

Web Title : BMS DISTRIBUTED FRUITS AMOUNG PATIENTS