स्वच्छ पखवाड़ा के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

धनबाद : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद, इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद एवं श्रीमद राजचंद्र मिशन ने संयुक्त रूप से श्री लक्ष्मी नारायण विद्या मंदिर विद्यालय, धनसार में "स्वच्छ पखवाड़ा" के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली.

रैली में विद्यालय के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया. इसी बिच बच्चों के बीच स्वच्छ भारत मिशन के ऊपर निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया औऱ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

इसके साथ ही इनर व्हील की श्रीमति तेजल देसाई एवं श्रीमति नेहा मतालिया ने बच्चों को स्वच्छता एवं नैतिक शिक्षा के बारे में मोटिवेशनल स्पीच दिया.

 

Web Title : AWARENESS RALLY UNDER CLEAN PAKKHADA

Post Tags:

clean Pakkhada