पॉलिटेक्निक के अंशकालिक व्याख्य्ताओ ने किया कार्य बहिष्कार

धनबाद : उच्च तकीनीकी शिक्षा एवं कौशल विकाश विभाग की ओर  से राजकीय पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थानों में कार्य कर रहे अंशलाकिक व्याख्य्ताओ के नियुक्ति को रद्द करने के आदेश आने के बाद धनबाद पोलिटेकनिक में पढ़ने वाले लगभग 45 अंशकालिक व्याख्य्ताओ के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.

इसके विरोध में पॉलिटेक्निक में पढ़ाने वाले व्याख्य्ताओ ने आज शिक्षण कार्यों का बहिष्कार किया उसके बाद उनका एक प्रतिनिधि मंडल जिले  ए दोड्डे से मिला और कैम्पस के आधार पर की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया  विरोध किया और अपनी सेवा  पुनः बहाल करने की मांग की.

मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में रांची कुच कर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी अंशकालिक व्याख्य्ताओ  ने दी साथ ही कहा  अधिकांश लोगों का उम्र पार हो चूका है. ऐसे  में दूसरे जगहों पर उन्हें नौकरी भी नहीं मिलेगी और सभी सड़क पर आ जायेंगे.

Web Title : POLYTECHNIC PARTTIME LECTURER DID THE WORK BOYCOTT