चार पहिया वाहनों पर काला फिल्म चढाने वालो पर गिरी गाज

धनबाद : चार पहिया वाहनों पर चढ़ा काला फिल्म पर धनबाद पुलिस की पैनी नजर है. दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व के मद्देनजर काला फिल्म उतारने का पुलिस विशेष अभियान चला रही है.

आज भी एसएसपी के निर्देशानुसार ट्रैफिक सार्जेंट ओम प्रकाश दास के नेतृत्व में शहर के कई क्षेत्रों में अभियान चलाकर 50 से ज्यादा वाहनों के शीशे पर चढ़े काले फिल्म उतारे गए. साथ ही जुर्माना लगाकर कड़ी हिदायत देकर जब्त गाड़ियों को छोड़ा गया.

सार्जेंट ओम प्रकाश दास ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Web Title : FOUR WHEELERS BLACK FILMMAKERS

Post Tags:

om praksh das