श्रमिक यूनियनो की बैठक

धनबाद : असंगठित मजदुरो के हीत में काम करने वाली भारतीय मजदुर संघ की समर्थित दो श्रमिक यूनियनो की बैठक धनबाद के एक होटल में हुई. असंगठित मजदूरो को राज्य सरकार न्यूनतम मजदूरी दे, उन सभी का बैंक खाता खोला जाय आदि विषय पर गंभीरता पूर्वक चर्चा बैठक में की गयी.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीएमएस के प्रदेश अध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार कैशलेस प्रक्रिया पर बल दे रही है और राज्य सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ा दी है. ऐसे में असंगठित मजदूरो का जीवन स्तर उपर उठाने के लिए उन्हे बैंको सें जोड़ना आवश्यक है और तभी कैशलेस की सार्थकता सही शाबित होगी. उन्होने कहा कि इसके लिए यूनियन प्रबंधन से वार्ता करेगी.

 

Web Title : MEETING HELD OF WORKERS UNIONS