स्वच्छता एप रैंकिंग में धनबाद पहुंचा पहले स्थान पर

धनबाद : स्वच्छता एप रैंकिंग में धनबाद लगातार ऊपर चढ़ रहा है. रैंकिंग के ताजा सर्वेक्षण में चौथे से पहले स्थान पर पहुंच गया है. सबसे बड़ी बात ग्रेटर मुंबई, कोरबा, मैसूर, कोयंबटूर, अहमदाबाद, सूरत, नवी मुंबई व नवसारी जैसे शहरों को पछाड़ते हुए यह पहले स्थान पर काबिज हुआ है.

1 शिकायतों के त्वरित निष्पादन पर धनबाद को यह रैंकिंग मिली है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने यह एप लांच किया है जिससे सभी शहरी निकाय जुड़े हुए हैं. गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. 1 गंदगी की तस्वीर एप में डालते ही शिकायत स्थानीय निकाय को मिल जाती है जिसका निष्पादन 24 घंटे के अंदर करना है.

शिकायत निष्पादन में धनबाद को 2120.30 अंक मिले हैं. गेट्रर मुंबई को 2114.20, कोरबा को 1689.50, मैसूर को 1523.80 तथा कोयंबटूर को 1471.80 अंक मिले हैं. नगर निगम को स्वच्छता एप से रोजाना 40 -50 शिकायतें मिल रही है और 24 घंटे के अंदर इनका का निष्पादन किया जा रहा है.

Web Title : DHANBAD GOT FIRST PLACE IN SWACHTA APP RANKINGS