चोरी का प्रयास करते हुए चोर पकड़ाया

धनबाद : धनबाद के बरवाअड्डा टुंडी रोड स्थित सुनिल किराना दुकान मे युवक द्वारा गल्ले से सात हजार रुपया निकाल कर भाग रहा था, उसी क्रम मे दुकानदार ने देख लिया और पकड़ कर बांध दिया. चुकी सुबह का समय होने की वजह से टुण्डी रोड मे काफी भीड़- भाड़ रहती है.

दुकानदार के साथ -साथ राहगीरो ने भी चोर की जम कर धुनाई कर दी. चोर कदैया का रहने वाला है. दुकानदार को झाडु लगाता देखकर मौका का फायदा उठाना चाह रहा था, और पकडा गया. मौके पर पहुची पुलिस दुकानदार सुनिल द्त्ता के शिकायत पर चोर को थाने ले गई.

Web Title : WHILE ATTEMPTING TO STEAL THIEF CAUGHT