कांग्रेस के मिलन समारोह में दर्जनों लोग हुए शामिल

धनबाद : बरवाअड्डा क्षेत्र के जयनगर गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी का मिलन समारोह रविवार को आयोजित हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह व संचालन शंकर महतो ने किया.

समारोह के दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण युवक कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में शामिल युवकों का जिलाध्यक्ष श्री सिंह एवं श्री महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया.

मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सिंदरी विधानसभा में विकास के नाम पर सिर्फ लूट हुई है. आप गांव जाकर देखें कहीं भी विकास नजर नहीं आएगा. गांवों में क्षेत्र के विधायक की निश्क्रियता साफ झलकती है. कांग्रेस पार्टी को फिर से गांव-गांव में मजबूत किया जा रहा है.

वही कांग्रेस नेता उमाचरण महतो ने कहा भाजपा नेता एवं विधायक सत्ता सुख में मदहोश है. उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है. जिसके कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेस से जुड़ रहे है.

मौके पर संजय तिवारी, क्यूम काजी, लालू हाजरा, उत्तम मिश्रा, मंटु हाजरा, आनंद महतो, शिवलाल रजक, मंटू भंडारी, सुरेश हाजरा, दीपक भंडारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मुकेश महतो ने किया.

Web Title : CONGRESS MEETING INVOLVES DOZENS OF PEOPLE