झरिया में आज से बहेगी भागवत कथा की निर्झरिणी

धनबाद/झरियाः काले हीरे की नगरी झरिया में सोमवार (28 अगस्त) से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान की निर्झरिणी बहेगी.

लक्ष्मीणियां मोड़ स्थित राणी सती मंदिर के भवन में एक सप्ताह तक चलने वाले भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.

व्यासपीठ पर महामंडलेश्वर स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज आसीन होंगे, जिनके मुखारविन्द से कथा का वाचन होगा.

गांगेसरिया परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुगण कथा का श्रवण अपरान्ह तीन बजे से संध्या सात बजे तक कर पायेंगे.

28 अगस्त से तीन सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दिन यानी 28 अगस्त को प्रातः नौ बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो चिल्ड्रेन पार्क के समीप स्थित शिव मंदिर से निकल कर कथा स्थल आकर पूर्ण होगी.

इसी दिन श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य एवं मंगलाचरण का प्रवचन एवं गायन होगा.

दूसरे दिन 29 अगस्त को कपिल चरित्र, धु्रव चरित्र एवं जड़ भरत कथा का बखान होगा. तीसरे दिन 30 अगस्त को अजामिल उपाख्यान एवं प्रह्लाद-नरसिंह चरित्र का बखान किया जायेगा.

31 अगस्त को वामन अवतार, राम जन्मोत्सव एवं कृष्ण जन्मोत्सव होगा. एक सितंबर को गोवर्धन लीला महोत्सव, दो सितंबर श्रीकृष्ण-रूक्मिणी विवाह एवं सुदामा चरित्र का वाचन होगा.

तीन सितंबर को शुकदेव जी गमन और हवन पूजन होगा.

वहीं, दोपहर के एक बजे से भण्डारा आयोजित किया जायेगा. उपरोक्त जानकारी आयोजक वर्ग से जुड़े दिनेश शर्मा ने दी. 

Web Title : BHAGWAT KATHA IS GOING TO BE ORGANISED IN JHARIA