जीएसटी लागू करना जल्दबाजी, छोटे व्यवसायियों को होगा नुकसान : शिबू

धनबाद/बरवाअड्डा. दुमका से रांची जाने के क्रम में झामुमो सुप्रिमों शिबू सोरेन ने शनिवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढ़ाबा में पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने सीएनटी व एसपीटी संसोधन बिल सरकार को वापस कर झारखंड़ियों के अस्मिता को बचा लिया है.

राज्यपाल का निर्णय राज्यहित में लिया गया कदम है. झामुमो राज्यपाल के निर्णय का स्वागत करता है. श्री सोरेन ने कहा कि रधुवर सरकार राज्यपाल के फैसले से सबक ले और सीएनटी व एसपीटी एक्ट में दोबारा संसोधन की नहीं सोचे, नहीं तो भाजपा पूरे राज्य से मटिया मेट हो जायेगी. झामुमो पहले से ही सीएनटी व एसपीटी एक्ट में किसी भी प्रकार के संसोधन के विरोध में है.

जीएसटी से महंगाई बढ़ेगी...

श्री सोरेन ने जीएसटी पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू किया. जीएसटी से छोटे एवं मंझोले व्यवसायियों को नुकसान होगा और मंहगाई बढ़ेगी. अधिकतर व्यापारी इससे संतुष्ट नहीं हैं. मौके पर जिप सदस्य दुर्योधन चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू,एजाज अहमद, रतिलाल टुडू, अमित महतो, अमान अंसारी, माथूर अंसारी, इस्लाम अंसारी, शिवलाल सोरेन समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : GST WILL BE HASTE SMALL BUSINESSMEN WILL SUFFER LOSS