1717 पारा शिक्षक होंगे बर्खास्त

धनबाद : पारा शिक्षकों की हड़ताल की वजह से स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित होने को राज्य परियोजना निदेशक ने गंभीरता से लिया है. एसपीडी मुकेश कुमार ने सभी डीएसई को पत्र लिख कर पारा शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएसई विनीत कुमार ने सभी बीईईओ को पत्र जारी 24 घंटे की अंतिम चेतावनी दी थी.डीएसई ने कहा है कि पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटते हैं, तो विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलाकर स्कूल से अनुपस्थित रहने और अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए पारा शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाए. 

डीएसई की चेतावनी के बाद शुक्रवार को विभिन्न प्रखंडों में 122 पारा शिक्षकों ने बीईईओ के पास योगदान दे दिया. जिले में कुल 2925 पारा शिक्षक हैं. इनमें से 665 हड़ताल पर नहीं हैं, 543 काम पर लौट चुके हैं, जबकि 1717 अब भी हड़ताल पर हैं. डीएसई ने बीईईओ को जारी पत्र में कहा है कि एसएमसी की बैठक बुलाकर अनुपस्थित पारा शिक्षकों पर कार्रवाई करें. जो एसएमसी कार्रवाई नहीं करते, उन्हें भंग कर नई एसएमसी का गठन करें और कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी करें.

Web Title : 1717 ABSENT PARA TEACHERS WILL BE DISMISS