पारा शिक्षकों ने किया विधायको के आवास का घेराव

धनबाद : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ अनिश्चितकालीन हड़ताल के 30वें दिन घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत राज्य भर के सभी 48 विधायको के आवास का घेराव किया. इधर धनबाद विधायक राज सिन्हा के आवास पर भी पारा शिक्षको ने घेराव व प्रदर्शन के माध्यम से अपनी आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के अपील विधायक से की.

विधायक ने पारा शिक्षको के मांगो को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. इधर संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार के दस फीसद वेतन वृद्धि हमारे लिए ललीपॉप के समान है. बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की तुलना में सम्मान वेतन मिला चाहिए.

Web Title : PARA TEACHERS LAY SIEGE TO MLAS RESIDENCE