रेलपटरी विस्फोट कर मालगाड़ी उड़ाने का प्रयास

धनबाद : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत सीआइसी सेक्शन के खलारी तथा मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने शनिवार की देर रात रेल पटरी पर विस्फोट कर मालगाड़ी को उड़ाने का प्रयास किया.विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो किमी तक के लोगों ने आवाज सुनी.

खलारी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक एसके सांगा ने बताया कि विस्फोट से ठीक पहले एक मालगाड़ी कोयला लेकर अप लाइन से जा रही थी तभी विस्फोट किया गया था.

मालगाड़ी के गार्ड और चालक विस्फोट की बात नहीं समझ सके. उन्हें लगा कि कोयला उतारने वाले चोरों ने वैक्यूम काटा होगा. इसकी सूचना तकनीकी विभाग के रेलकर्मियों को दी.

तकनीकी कर्मचारियों के प्रयास से भी जब मालगाड़ी आगे नहीं बढ़ी तो एक अतिरिक्त इंजन से गाड़ी को खींचकर वापस सुबह 3.25 बजे खलारी यार्ड में लाया गया. तब तक विस्फोट की भनक किसी भी रेलकर्मी को नहीं लगी.

सुबह सूचना मिलने तक चार मालगाड़ी तथा एक पैसेंजर ट्रेन उस क्षतिग्रस्त रेल लाइन से गुजर गई. संयोग रहा कि किसी तरह का हादसा नहीं हुआ.

Web Title : BOXCAR ATTEMPT TO BLOW UP RAILWAY TRACK BLAST