सिम्फर का सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न

धनबाद : सीएसआईआर केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिम्फर) के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आज संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक एवं अधिकारियों के द्वारा लोगों में सतर्कता और जागरुकता को लेकर कई कार्यक्रम हुए.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रीजनल लेबर कमिश्नर आरसी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में भाग किया एवं बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. कर्मचारियों को अपने काम के प्रति सजग रहना चाहिय काम समय के अनुसार करना चाहिय न की तीन दिनों के काम को तीन महीने लगाये. जिससे लोगो को कठिनाई न हो इसी पहल को सार्थक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया.

Web Title : VIGILANCE AWARENESS WEEK AT SIMFAR