सिंफर में बीएचयू पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन

धनबाद : केन्द्रीय खनन एवं ईधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) सभागार में काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन बीएचयू पूर्ववर्ती छात्र संगठन धनबाद आसनसोल चैप्टर द्वारा आयोजित हुआ. सम्मेलन में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि सिंफर के एक्स चैयरमैन सह आइआइटी बीएचयू के प्रो. डीपी सिंह ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय (महामना) अपने विद्यार्थी जीवन में ही एक विश्व स्तरीय विश्व विद्यालय का सपना देख लिया था और उन्होने अपने सपने को काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के तौर पर साकार भी किया.

वर्षो से इस विश्व विद्यालय के छात्र देश सहित विदेशो में अपना योगदान दे आर रहे हैं. उन्होने कहा कि बीएचयू के पूर्ववर्ती छात्र जब एक जगह जमा होते हैं, तो एक सहोदर भाई की तरह का ऐहसास मिलता है. सम्मेलन का प्रारंभ मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व द्वीप प्रज्वलन से हुआ. इस संगोष्ठी में कौशल विकास में महामना का योगदान विषय पर वक्ताओ ने व्यापक रूप से प्रकाश डाला.

 

Web Title : BHU FORMER STUDENTS CONFERENCE AT SIMFAR AUDITORIUM