फहीम खान का मुख्य सहयोगी गिरफ्तार

धनबाद : रेलवे में टेंडर मैनेज करने और बड़े ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने वाले फहीम खान के खास धनंजय प्रधान को बंगाल क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार की शाम बिहार के जोगबनी से गिरफ्तार कर लिया. धनंजय न केवल बंगाल पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था बल्कि झारखंड और बिहार के लिए भी मोस्टवांटेड है. बिहार पुलिस की पूछताछ में धनंजय ने धनबाद वासेपुर के फहीम खान और बिट्टू शर्मा का नाम भी सहयोगियों के रूप में बताया. बाद में उसे बंगाल क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ ले गई. रांची निवासी धनंजय वहां की पुलिस की भी मोस्टवाटेंड सूची में शामिल है.

धनंजय पर रेलवे के एक ठेकेदार से दो करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है. इस संबंध में बंगाल के शेक्सपियर सरोनी थाना में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज है. इसके अलावा धनंजय पर हत्या का भी आरोप है. क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि धनंजय रेलवे में टेंडर लेनेवालों से रंगदारी की मांग करता था. नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देता था. वर्ष 2008 एवं 2012 में धनंजय रांची जेल में रह चुका है.

Web Title : FAHIM KHANS MAIN ASSOCIATE ARRESTED