क्रशर संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

बलियापुर : बलियापुर क्षेत्र से शुक्रवार को पत्थर लोड ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए ट्रैक्टर चालकों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने खदान संचालक एवं क्रशर संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने को लेकर छापामारी कर रही है.

बताते चलें कि डीसी के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम को एसडीओ महेश संथालिया के नेतृत्व में पहाड़पुर की 6 खदानों पर छापामारी की थी. यहां से टीम ने पत्थर खदान के समीप 6 ट्रैक्टर पर पत्थर लोड जब्त किया थ. जिला सहायक खनन पदाधिकारी ने बलियापुर थाने में मामला दर्ज किया था. बलियापुर ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध पत्थर खदान संचालित किया जाता है.

Web Title : FIR AGAINST CRUSHER OPERATORS