शिक्षिका से छेड़छाड़, महिला थाने में शिकायत दर्ज

धनबाद : शहरके एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका एक युवक से परेशान है. पिछले दिनों स्कूल से निकलने के बाद उसने पीछा किया. हीरापुर में स्कूटी रोक ली और उक्त महिला से उलझ पड़ा. नोक-झोंक होता देख भीड़ जुट गई.

लोगों ने उस युवक की धुनाई कर दी. युवक भी न रुका शिक्षिका से बतकही करते हुए शिक्षिका पर हाथ उठाने लगा, इससे लोगों ने फिर से उसे बुरी तरह पीट डाला. वह किसी तरह वहां से भाग निकला. फिर भी उसने शिक्षिका का पीछा नहीं छोड़ा. शनिवार को शिक्षिका महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.

Web Title : MOLESTATION WITH A FEMALE TEACHER