छेड़खानी मामले का आरोपी भेजा गया जेल

धनबाद : मालकेरा न्यू कॉलोनी की एक महिला ने अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी किए जाने की शिकायत कतरास पुलिस से की है. पुलिस ने मामले में आरोपी रियाज खान (35) को गिरफ्तार कर लिया है. बताते हैं कि बच्ची काली मंदिर के पास पूजा के दौरान प्रसाद लेने गई थी.

इसी दौरान आरोपी ने उसका मुंह दबाकर बगल के ग्रीन बस्ती के समीप पार्क में ले गया और छेड़खानी करने लगा. मौका पाकर बच्ची ने आरोपी को दांत से काट लिया और भाग गई. बाद में बच्ची के परिजन से पूछताछ करने उसके घर गए तो वह अनाप शनाप बोलने लगा. इसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी रियाज को जेल भेज दिया.

Web Title : ACCUSED SENT TO JAIL IN MOLESTATION CASE