तीन कुख्यात अपराधी केंदुआ से गिरफ्तार, हथियार बरामद

धनबाद : धनबाद पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल मैगजीन एवं 7.62 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया है.

वहीं दूसरे अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों का पुटकी केंदुआडीह जोगता लोयाबाद थाना  क्षेत्रों में घटित  विभिन्न अपराधिक घटनाओं के साथ-साथ हत्या व आर्म्स एक्ट  में संलिप्ता  आ रही है.

पुलिस ने जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है तीनों ही कुख्यात हैं. पहले का नाम विक्की डोम है जो कि संजय खटिक हत्याकांड मामले में मुख्य अभियुक्त है.

इस मामले में वह जेल की हवा भी खा चुका है. इसके अलावा सोनू कुमार महतो और सूरज भुइँया के ऊपर भी केंदुआ लोयाबाद और जोगता थाने में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज है.

इन अपराधियों पर दर्ज किए गए सभी मामले संगीन है. एसएसपी मनोज रतन चौथे ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद लगभग दर्जनभर से अधिक कांडों का उद्भेदन हो गया है.

जिसमें कई कांड लूट और फायरिंग से जुड़े हुए हैं रंगदारी के भी कई केस इन तीनो पर दर्ज है.

Web Title : ARRESTED FROM THREE INFAMOUS CRIMINAL CENTER