रेडक्रॉस ने दिया व्हील चेयर और चेक

धनबाद : उपायुक्त सह रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ए. दोड्डे की अनुशंसा पर रेडक्रॉस समिति के सचिव के.के. सिंह ने करनपुरा, बाघमारा निवासी हरिनारायण तिवारी को एक व्हील चेयर दिया. साथ ही परसबनिया, बलियापुर निवासी संतोष गोराई, पिता काली गोराई को रेडक्रॉस सोसाइटी दारा 5 हजार का चेक दिया गया.

 

Web Title : RED CROSS DELIVERED WHEELCHAIRS AND CHEQUE