नौकरी से निकाले जाने पर मारे-मारे फीर रहे रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव

धनबाद : रेड क्रॉस भवन के केयर टेकर संजय गुप्ता परिवार समेत मारे -मारे फीर रहे है. विगत एक माह पहले उन्हे रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कौशलेन्द्र कुमार ने काम में कोताही बरतने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया था.

इस संबंध में संजय ने सचिव पर एक साजिश के तहत नौकरी से हटाने का आरोप लगाया है. भवन के केयर टेकर नौकरी से हटाये जाने के बाद अपने परिवार समेत मारे -मारे फीर रहे है. संजय उपायुक्त से भी न्याय की गुहार लगा चुका है.

संजय ने बताया कि 15 वर्षो से वह रेड क्रॉस भवन में कार्यरत है और इससे पहले उपायुक्त के जनता दरबार में भी फरयाद लगा चुका है.इधर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बार -बार संजय के कार्यशैली में कोताही बरतने की शिकायते मिल रही थी.

उसने पूर्व में अपशब्द का भी प्रयोग किया था जिसकी शिकायत सोसाईटी के अध्यक्ष से की गई और भी कार्यकारीणी की बैठक में उसे नौकरी से बाहर करने का निर्णय लिया गया.

 

Web Title : EXPECTED JUSTICE DISMISSAL RED CROSS SOCIETY SECRETARY