प्रधानमंत्री योजना के तहत 3 हजार परिवारों को मिला गैस कनेक्शन

धनबाद : केन्द्र सरकार की अति महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत समाजिक आर्थिक जनगणना में चयनित बीपीएल श्रेणी के 3 हजार परिवारों को आज गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लाभूको के बीच स्थानीय सांसद पीएन सिंह के हाथो गैस कनेक्शन के पत्र बांटे गये.

अगले 15 दिनो के भीतर इन लाभूको को गैस सिलिंडर के साथ -साथ गैस चूल्हा दे दिया जायेगा. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सपना है कि हर घर में गैस कनेक्शन हो और लकड़ी पर खाना पकाने वाली महिलाएं जो पीड़ा उठाते आ रही है उससे उन्हे निजात मिल सके. आज पीएम मोदी का यह सपना साकार रूप ले रहा है. गैस कनेक्शन के वितरण से एक फायदा और मिलेगा कि चुल्हो से निकलने वाले धुंए से बढ़ रहे प्रदुषण का खतरा भी कम होगा.

Web Title : 3 THOUSAND FAMILIES GOT GAS CONNECTION