सिटी लाइव की खबर का असर, कुम्हार परिवार को मिलेगी आर्थिक सहायता

रवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के केंदुआटाड़ खरनी निवासी स्वर्गीय भोला कुम्हार 35 वर्ष की मौत के बाद पत्नी एवं तीन बच्चे लाचार एवं बेवश हो गये थे. इस मामले को सिटी लाइव ने 23 अगस्त को वेवसाइट पर प्रमुख्ता से प्रकाशित करने के बाद झामुमो के केन्द्रीय सदस्य दूर्योधन चौधरी सोमवार को केंदुआटाड़ पहुंचकर मृतक के बच्चे कार्तिक कुमार 8वर्ष, सनोखा कुमारी 6वर्ष एवं बड़ी बेटी कल्पना कुमारी 16वर्ष से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

आर्थिक मदद के लिए सिटी लाइव द्वारा मदद की गुहार लगाई थी और तुरंत ही इस ख़बर का प्रभाव देखने को मिला. वही कल्पना ने बताया की पिता ही घर में कमाऊ सदस्य थे. पिता के मौत के बाद घर पूरा बिखर गया हैं. उसने बताया की वह इसी वर्ष मैट्रिक में फस्ट आयी है लेकिन पैसा नहीं रहने के कारण इंटर में एडमिशन नहीं करा पा रही हैं.

श्री चौधरी ने आपबीती सुनने के बाद दर्जनों ग्रामीणों के बीच 5 हजार रूपये की आर्थिक मदद एवं राजगंज इंटर कॉलेज में एडमिशन कराने की बात कही. वहीँआश्वासन दिया कि सरकारी योजना का लाभ एवं सुख दुःख में परिवार के साथ रहेंगे. इस अवसर पर मनोज हाडी, सुनील चौधरी, हेमंत चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Web Title : FUNDING HELP FOR POTTER FAMILY