पोते-पोती ने कराई दादी को परीक्षा की तैयारी

धनबाद : 70 वर्षीया निर्मला देवी के पोते-पोती ने उसको परीक्षा देने की तैयारी करायी. निर्मला देवी ने रविवार को अपने जीवन की पहली परीक्षा दी. डेढ़ महीने से वे इसकी तैयारियों में जुटी थीं. पोते-पोतियों ने अपनी दादी का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं रखी थी. हर तरह से उनकी मदद भी की. वॉलंटियर टीचर का भी भरपूर सहयोग मिला.

इन सबके बाद जब निर्मला देवी ने सिर्फ तीन घंटे में सभी सवालों के जवाब दे दिए, तो उनकी खुशी देखने लायक थी. विशुनपुर निवासी निर्मला देवी जिला स्कूल में आयोजित साक्षरता वाहिनी की बुनियादी दक्षता परीक्षा में शामिल करीब 300 परीक्षार्थियों में से एक थीं. परीक्षा के बाद निर्मला देवी ने बताया कि घर पर पढ़ाई के दौरान पोते प्रतीक और पोतियां प्रेरणा और प्रगति अपनी दादी को ककहरा पढ़ते देख खूब हंसते थे, लेकिन उन्होंने मदद भी खूब की.

वे इसके आगे भी पढ़ाई करना चाहती हैं. इसके लिए घर पर ही मेहनत करेंगी. कम-से-कम 8वीं कक्षा तक पढ़ना चाहती हैं. इसके बाद स्वरोजगार भी करने की इच्छा है.

Web Title : GRANDCHILDREN MADE PREPARATION OF EXAM FOR GRANDMOTHER