कलश शोभा यात्रा के साथ ही धनसार क्षेत्र हुआ भक्तिमय

धनबाद : 15 तारीख से 18 तारीख तक चलने वाली श्री लक्ष्मी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दुसरे दिन आज धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकली जिसमें 501 महिलाओ ने भाग लिया.

इस यात्रा में माता लक्ष्मी के साथ साथ कृष्ण एवं राधा की बाल रूप की सुन्दर झांकी भी निकाली गई, कलश शोभा यात्रा धनसार जगन्नाथ मंदिर से आरम्भ हुई जो पुरे क्षेत्र का भ्रमण कर वापस मंदिर आकर समाप्त हुई.

यात्रा में शामिल कृतन मण्डली राधे राधे के भजनो का गुनगान करते हुए यात्रा को और भी मनमोहक बनाने में अपनी भागेदारी दी.

श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित सारोह के सम्बन्ध में संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले अठारह सालो संघ माता लक्ष्मी की मंदिर स्थापना के लिए प्रयासरत थी और आज सभी भक्तो के प्रयास से यह भी कार्य सफल हो गया है और ऐसा माना जाता है कि जहां जगन्नाथ का वास होता है वहां माता लक्ष्मी का भी आगमन जरूरी है.

उन्होने कहा कि यज्ञ के साथ 17 तारीख समारोह सम्पन्न हो जायेगा वही 18 तारीख को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जायेगी उसी दिन भगवान जगन्नाथ भक्तो को दर्शन देंगे नगर भ्रमण के साथ भगवान जगन्नाथ अपने मासी के घर जायेंगे और पुनः 26 तारीख को रथ यात्रा के साथ भगवान जगन्नाथ का वापस मंदिर में आगमन होगा.

Web Title : KALASH SHOBHA YATRA AT DHANSAR FOR SRI LAXMI MANDIR