भव्य कलश यात्रा के साथ लघु रूद्र यज्ञ आरम्भ

राजगंज : शनिवार को राजगंज स्थित दलूडीह पंचायत के लाठाटांड़ में कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 लघु रूद्र यज्ञ एव शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ.

कलश यात्रा शुबह के सात बजे लाठाटांड़़ स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर से निकल कर लाठाटांड़, गल्ली कुल्हि, राजगंज बाजार, लाल बाजार होते हुए राजगंज कॉलेज के पीछे धावाचिता स्थित नदी के तट पर पहुंची.

जहा से 401 महिलाओ व कुवारी कन्याओ ने पूजन के बाद कलशों में जल भरा व पुनः राजगंज कॉलेज, लाल बाजार, राजगंज बाजार, गल्ली कुल्हि होते हुए लाठाटांड़ पहुंची.

जिसके बाद मंत्रोचार के साथ हवन की शुरुवात हुई. इसके बाद दिनांक 15 फ़रवरी को वेदी पूजन, 16 फ़रवरी को शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अलावे 17 फ़रवरी को महा शिवरात्रि पूजन का आयोजन किया गया है.

तथा 18 फ़रवरी को पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोजन व भंडारे के साथ लघु रूद्र यज्ञ का समापन होगा.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक टुंडी मथुरा महतो, जीप सदस्य पवन महतो, महादेव महतो, रामप्रसाद महतो, शंकर किशोर महतो मौजूद थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में चानीक मोदक, व्यास राय, व्यास महतो, कशी महतो, रणजीत महतो, हरी प्रसाद महतो, सुरेश महतो, राकेश महतो व सुबोध महतो इत्यादि की अहम भूमिका रही.

Web Title : KALASH SHOBHA YATRA IN RUDRA YUG AT RAJGANJ