मां काली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

धनबाद. बरवाअड्डा क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के बेलटाड़ गांव में नवनिर्मित मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई.

कलश यात्रा में 108  कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. प्राण प्रतिष्ठा हेतु पंडित राजेश चक्रवर्ती द्वारा पूजा-पाठ शुरू किया गया.

तीन दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के दौरान मूर्ति स्थापना, नगर भ्रमण,हवन, महाआरती एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. 30 अप्रेल को भंडारा का आयोजन किया गया है.

इस अवसर पर पुरण बाउरी, लुबिन मरांडी, शुभम बाउरी, अतुल बाउरी,सुजीत बाउरी, अभिषेक कुमार, लालमोहन , अमृत, प्रदीप, अर्जुन, राधुलाल, जनार्दन समेत सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण शामिल थे.

Web Title : KALASH SHOBHA YATRA FOR THE TEMPLE OF GODDESS MAA KALI