आगाज के साथ ही इंटरफ़ेस आर्किटेक्ट का धमाल

धनबाद : इंटरफ़ेस आर्किटेक्ट ने पटना और राँची में आर्किटेक्ट के फील्ड में  अपना परचम लहराने के बाद अब धनबाद में  कदम रखा है.

बिग बाजार के समीप इसके कार्यालय का उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने फीता काटकर की.

बिहार सरकार से वीआरएस  प्राप्त कर आर्किटेक्ट श्याम किशोर सिंह, सिविल इंजिनियर कौशल किशोर सिंह, करुणेश कौशल, और सिविल इंजिनियर सुरेंदर भारती ने  सर्वप्रथम इंटरफ़ेस आर्किटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की नीव पटना में रखी.

उसके बाद रांची में अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार किया. वंहा एचइसी के द्वारा निर्मित होने वाले स्मार्ट सिटी एव कांके रोड में बनने वाले ग्रेटर रांची का आर्किटेक्ट, इसी कंपनी के द्वारा किया गया है.

धनबाद में अपने कदम रखने से पहले ही यंहा निर्मित होने वाले बलियापुर स्थित न्यू कोर्ट कॉमप्लेक्स एवं बीआईटी सिंदरी में बनने वाले अल्मुनी एव कन्वोकेशन हॉल का डिज़ाइन इंटरफ़ेस आर्किटेक्ट के द्वारा ही किया जा रहा है.  

 

Web Title : INTERFACE ARCHITECTS PVT LTD INNAUGRATE ITS BRANCH OFFICE AT DHANBAD