विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, कहा नहीं चलेगी लापरवाही

राजगंज : शनिवार को राजगंज में टुण्डी विधायक राजकिशोर महतो ने ग्रामिण कार्य विभाग धनबाद के सौजन्य से बन रही पथ का शिलान्यास किया.

यह पथ राज्य सम्पोषित योजना अंतर्गत बनाया जा रहा है जो की जीटी रोड से चुंगी, लाठाटांड़ होते हुए पदुमचन्द तक जाएगी इसकी लम्बाई 5.40 किमी है.

इसकी लागत दो करोड़ 49 लाख रूपये है.

सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि पथ को जनहित के लिए बनाया जा रहा है. इससे दूर गांव में बसे लोग भी शहर जा कर सुबिधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

आज चिकित्सा के अभाव में कई लोगो की मौत हो जाती है. इसका एक मात्र कारण है सड़क का न होना या सड़क जर्जर का अवस्था में होना.

उन्होंने ठेकेदारो को गुणवत्ता पर घ्यान देने को कहा. उन्होंने कहा अगर किसी प्रकार की लापरवाही होगी तो ग्रामिण उसकी शिकायत करे.

उन्होंने कहा गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वालो को मैं माफ नही करूगां.

मौके पर जिला परिषद सदस्य पवन महतो, हलधर महतो, प्रमोद चौरसिया, रविन्द्र महतो, शंकर किशोर महतो, मुकेश महतो, पिंटू, नरेश महतो, विष्णु कुमार, मनोज कुमार, डोमेन महतो इत्यादि मौजूद थे.

Web Title : TUNDI MLA RAJ KISHORE MAHTO INNAUGRATED ROAD FOUNDATION AT RAJGANJ