सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने की बैठक

धनबाद : शहर की सफाई व्यवस्था पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने रविवार को नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों एनजीओ की बैठक बुलाई. मेयर ने शहर में सफाई कर रहे एनजीओ संचालकों को कहा कि लक्ष्य है कि हर-हाल में शहर साफ-सुथरा रहे. इसमें कोताही करने वाले एनजीओ पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में सभी का सहयोग अनिवार्य है. मेयर ने कहा कि लेबर का पेमेंट उनके एकाउंट में करें.  निगम में सफाई कार्य में 14 एनजीओ लगाए गए हैं. इनके पास 750 लेबर हैं. सभी लेबर का अब बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बनेगा. इसकी तैयारी में निगम लगा हुआ है.

बैठक में मेयर ने कहा कि कौन सा लेबर कहां काम कर रहा है, पता लगा पाना मुश्किल है. मेयर ने रविवार को पथराकुल्ही में राजीव आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य को मेयर ने संतोषजनक बताया है, लेकिन उन्होंने पाया कि योजनाओं का पूरा पैसा लाभुकों तक नहीं पहुंच रहा है.

मेयर ने बताया कि इस योजनाओं में बिचौलिया हावी हैं. मेयर को शिकायत यह भी मिली है कि आवास निर्माण में अनियमितता ऐसी है कि पक्का मकान वालों को भी राजीव आवास योजना का लाभ दिया गया है.

Web Title : MAYOR MEETING FOR CLEANING SYSTEM