विधायक ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

धनबाद : भोली भाली जनता को झूठे सपने दिखाकर सत्ता पर कब्ज़ा की हुई है बीजेपी की सरकार. ये बाते लोयाबाद के कनकनी 4 नंबर में आयोजित एक जेएमएम के मिलन समारोह में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने बीजेपी पर निसाना साधते हुए कही. उन्होंने कहा की बीजेपी के
राज में जनता महंगाई से त्रस्त है.और अगले चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी.

मिलन समारोह में युवा नेता सूरज चौहान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओ ने जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की. समारोह में जगरनाथ महतो के अलावा पूर्व मंत्री मथुरा महतो जिला अध्यछ रमेश टुडु और जेएमएम नेता पवन महतो उपस्थित थे.

Web Title : DUMRI M.L.A. FUROR AT CENTRAL GOVERNMENT