सौ बीमारी की एक दवाई, साफ-सफाई

बरवाअड्डा : भेलाटाड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर-2 में सोमवार को स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता रैली छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाली गई. रैली हाजरा बस्ती, गोप टोला होते हुए वापस स्कूल में लौट आई. जागरूकता रैली में छात्र-छात्रओं ने सौ बीमारी की एक दवाई साफ-सफाई साफ-सफाई, बच्चों-बच्चों ने ठाना हैं स्वच्छ भारत बनाना हैं, आदि नारे लगा रहे थे.

रैली में स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष परेश गोप, प्राचार्या सावित्री देवी, गोलक बिहारी महतो, सुनीता देवी, अजीत दास, ऋषिकेश पांडेय, राजेश महतो, सुनीता देवी आदि का सक्रिय योगदान रहा.

Web Title : AWARENESS RALLY DREW BY STUDENTS