तैलिक कल्याण समिति की हुई बैठक

बरवाअड्डा : कल्याणपुर शिव मंदिर परिसर में तैलिक कल्याण समिति की बैठक जगत महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 अगस्त को तेली समाज के जिलास्तरीय चुनाव के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया और ज्यादा से ज्यादा की संख्या में साहू धर्मशाला गांधीनगर पहुंचने की अपील की गयी. ताकि जिलाध्यक्ष पद का चयन योग्य व्यक्ति की हो सके. बैठक में बलदेव महतो, उमाचरण महतो, नागऋषि रमन, वृजनंदन महतो, वकील महतो, शंकर महतो, प्रदीप साव, भरत साव, शुकर महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Web Title : MEETING HELD OF TAILIK WELFARE COMMITTEE