नगर आयुक्त के स्थानान्तरण के विरोध में सीएम का पुतला दहन

पुटकी : धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त रमेश घोलप के स्थानांतरण के विरोध में मंगलवार की शाम पुटकी मोड़ स्थित प्रभू महतो चौक पर धनबाद प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाकर विरोध जताया.

मौके पर पुटकी मोड़ पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ईमानदारी से कार्य करने पर एक ईमानदार अफसर राजनीति का शिकार बन गया.

मुख्यमंत्री रघुवर दास की शह पर रमेश घोलप का स्थानांतरण किया गया. घोलप ने अल्प कार्यकाल में बेहतर काम किया.

पुतला दहन में दीपक सिंह, संजय सिंह, रामनाथ सिंह, आक्षेवर प्रसाद, आजाद, कयूम खान, जितेंद्र शर्मा, रामविलास राम, मुकेश झा, सुभाष पासवान, शंकर विश्वकर्मा, आफताब आलम, अजय, विकास पासवान, जगरनाथ महतो, सुरेंद्र राम, सरोज कुमार, भोला सिंह, अमीत सिंह, राकेश सिंह, श्यामलाल महतो शामिल थे.

Web Title : MUNICIPAL COMMISSIONER CMS EFFIGY TO PROTEST TRANSFER