तेज धमाके के साथ 100 मीटर सड़क धंसी

धनबाद : जिले के निरसा थाना क्षेत्र के कपासारा में अवैध खनन के कारण शुक्रवार को 100 मीटर तक सड़क धंस गई. यह रोड सुभाष कॉलोनी को मेन रोड से जोड़ती थी. वहीं इस रोड के धंसने से कॉलोनी में जलापूर्ति और बिजली भी पूरी तरह से बाधित हो गई है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.

वहीँ इस घटना की सूचना पा कर निरसा पुलिस और ईस्ट्रन कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) मुगमा एरिया के अधिकारी ने घटना स्थल का दौरा किया. यहां अधिकारियों को स्थानिय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. हलांकि किसी तरह उन लोगों ने लोगों समझाया कि शाम तक इस रोड पर आवागमन शुरू करवा दिया जायेगा.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कपासारा कोलियरी में आउटसोर्सिंग के तहत कार्य पिछले कई वर्षों से खनन चल रहा है. वहीँ इस प्रोजेक्ट के आसपास बड़े पैमाने में अवैध उत्खनन धड़ल्ले होता है. इस घटना के पीछे अवैध उत्खनन है. स्थानीय लोगों की माने अवैध उत्खनन के कारण ही रोड के नीचे की ज़मीन पूरी तरह खोखली हो चुकी है जिस कारण यह घटना घटी. वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

Web Title : 100M ROAD EMBEDDED WITH SHARP BANG